Loksabha Election: रायबरेली का चुनाव आसान नहीं है- बीजेपी नेता के के शर्मा का कांग्रेस तगड़ा 'अटैक'
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में चुनाव तो 49 सीटों पर हो रहा है लेकिन जिस सीट पर सबसे ज़्यादा नज़र है वो हैं रायबरेली और अमेठी...ये दोनों सीट 2019 तक गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती थीं...लेकिन 2019 में अमेठी से राहुल गांधी की हार और 2024 में सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने के एलान के बाद गांधी परिवार से अमेठी के कनेक्शन को लेकर सवाल उठ रहे थे...मगर आख़िरी वक़्त में राहुल गांधी ने रायबरेली से ख़ुद लड़ने का एलान कर एक बार फिर रायबरेली को सुर्खियों में ला दिया. और आज चुनाव के दिन आलम ये है कि राहुल गांधी ख़ुद रायबरेली के अलग-अलग बूथों पर वोटिंग का जायज़ा लेते नज़र आए...जिस तरह वो रायबरेली में आज मेहनत करते नज़र आए वैसा अपने चुनाव के लिए मेहनत करते उन्हें बहुत कम देखा गया है.


























