Pune Crime News : पुणे रेप कांड में पुलिस के हाथ अभी भी खाली, परिवहन मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई | ABP NEWS
पुणे में हुई घिनौनी वारदात ने एक बार फिर शर्मसार करने का काम किया है....मंगलवार को सरकारी बस में एक युवती से सरकारी बस में दुष्कर्म को अंजाम दिया गया....लेकिन, अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं...इससे जुड़ी बड़ी खबर आपको बता देते हैं.पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर 26 वर्षीय महिला के साथ हुई बलात्कार की घटना ने राज्य में आक्रोश फैलाया है। पुलिस ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की पहचान की है, जो पहले से कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए आठ टीमें गठित कर चुकी हैं।इस घटना के बाद, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सुरक्षा में लापरवाही के लिए स्वारगेट बस स्टेशन के 23 सुरक्षा गार्डों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताया है। उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने की आवश्यकता पर बल दिया है और पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर तीन दिनों के भीतर एफआईआर की कॉपी और कार्रवाई रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।


























