एक्सप्लोरर
Republic Day Celebrations: देश मना रहा है 73वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दिखेगा सेना का कौशल | फटाफट
गणतंत्र दिवस परेड तक दुश्मन की काली परछाई भी ना पहुंच सके, इसलिए पूरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अभेद्य किलेबंदी की गई है. परेड पर मंडरा रहे आतंकी खतरे के बीच विजय चौक से लेकर लालकिले तक, परेड के पूरे रास्ते को छावनी में तब्दील किया गया है. दिल्ली पुलिस के 71 डीसीपी, 213 एसीपी, 753 इंस्पेक्टर को परेड की सुरक्षा की कमान दी गई है. दिल्ली पुलिस के 27 हजार 723 जवानों, कमांडो, शार्पशूटर को परेड को सुरक्षा में तैनात किया गया है.
और देखें


























