J&K Polls में Pak की एंट्री पर राजनीति हुई तेज, बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने दी प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान नजर गड़ाए बैठा है. पाकिस्तान को उम्मीद है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए एक बार फिर बहाल होगा. जियो न्यूज से बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक ही पेज पर हैंट...जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में आर्टिकल 370 और 35A का मुद्दा खूब छाया हुआ है. जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्य की सत्ता में आने पर आर्टिकल 370 की बहाली का वादा किया है. इसे लेकर एनसी और कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर भी है. अब आर्टिकल 370 पर बयानबाजी कर पाकिस्तान ने भी भारत के आंतरिक मामले में टांग अड़ाने की कोशिश की है. हालांकि, इस पर अब बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने प्रतिक्रिया दी है.

























