एक्सप्लोरर
Goa से Cruise Ship वापस Mumbai लौटाया गया, 66 कोरोना संक्रमित यात्री जहाज पर मौजूद
गोवा के समंदर में पिछले पांच दिन से इंतजार कर रहे कार्डेलिया क्रूज शिप से एक भी यात्री को उतरने नहीं दिया गया और उसे वापस लौटा दिया गया. अब ये शिप गोवा से मुंबई की तरफ बढ़ गया है. इस शिप पर 66 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन उन लोगों को ना तो आइसोलेट किया गया और ना ही क्रूज पर मौजूद बाकी लोगों को उतरने दिया गया. पांच दिन तक इंतजार करने के बाद ये शिप अब मुंबई की ओर बढ़ चली है.
और देखें
























