एक्सप्लोरर
पहले शिवसेना, अब अकाली दल…आखिर बीजेपी क्यों गंवा रही है अपने पुराने साथी ?
पहले शिवसेना और अब शिरोमणि अकाली दल. बीजेपी ने दो अहम साथी गवां दिए. अकाली दल किसान बिल के विरोध में एनडीए से अलग हो गया है. इससे पहले महाराष्ट्र की गद्दी के टकराव में शिवसेना बीजेपी से दूर हो गई थी. सवाल है कि बीजेपी दो पुराने भरोसेमंद सहयोगियों को क्यों रोक नहीं पाई. जिन पार्टियों के साथ बीजेपी का गठबंधन दो दशक से भी ज्यादा पुराना था- वो क्यों छोड़ गए ? ये सियासी मजबूरी है या नीतियों का टकराव है....या फिर मिस-मैनेजमेंट?
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























