PM Modi जीत के बाद आज पहली बार जाएंगे वाराणसी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम
देश की सत्ता पर तीसरी बार काबिज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को काशी पहुंचेंगे. 18वीं लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद 18 जून से उनका दो दिवसीय वाराणसी दौरा होगा. प्रधानमंत्री सेवापुरी विधानसभा स्थित मेंहदीगंज में किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की लगभग 20,000 करोड़ की 17 वीं क़िस्त जारी करेंगे और स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से अधिक महिलाओं को सर्टिफिकेट भी देंगे. भारतीय जनता पार्टी ने किसान सम्मेलन में 50 हजार किसानों की भागीदारी का लक्ष्य रखा है.


























