PM Modi US Visit: पीएम मोदी की CEOs से मुलाकात, भारत में बढ़ाएगा निवेश बाजार! | ABP News
ABP News: पीएम के अमेरिका दौरे का आज तीसरा दिन..समिट ऑफ द फ्यूचर में करेंगे शिरकत..UNO में होगी समिट ऑफ द फ्यूचर..देर रात दिल्ली के लिए होंगे रवाना..पीएम मोदी से न्यूयॉर्क में मिले बड़ी कंपनियों के CEO...टेक कंपनियों के अधिकारियों के साथ पीएम मोदी की हुई राउंडटेबल बैठक..न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को किया संबोधित.. कहा- अब अपना नमस्ते लोकल से ग्लोबल हो गया.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा कई मायनों में सफल होता दिख रहा है. एक तरफ जहां उन्होंने कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और अहम मुद्दों पर चर्चा की तो दूसरी तरफ वह अमेरिका से कुछ ऐसा लेकर आने वाले हैं जिससे देश का मान बढ़ेगा. हम बात कर रहे हैं ऐसे खजाने की जो कई साल पहले खो गया था.
























