PM Modi Bhopal Visit: 'ड्रोन दीदी' से संवाद, महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में नरेंद्र मोदी
अब आपको सीधे लेकर चलते हैं। भोपाल जहाँ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त एक रोड शो कर रहे हैं। और आप देखिए बड़ी संख्या में जो लोग हैं वो इस कार्यक्रम में पहुंचे। खास तौर पर महिलाएं इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। लोगों के हाथ में तिरंगा दिखाई दे रहा है और इसके साथ ही आप देखिए। यहाँ पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और वहाँ के स्थानीय नेता प्रधानमंत्री मोदी के साथ नज़र आ रहे है और बड़ी संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए जयंती के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे हुए कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज करना है और। इसी कार्यक्रम से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो जारी है और देखिए किस तरह से लोगों में उत्साह है। खासतौर पर महिलाएं हाथों में तिरंगा लिए। यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंची हैं ये देश भक्ति की तस्वीरें हैं, ये दिखा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद। किस तरह से पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जाता रहा है और बड़ी संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही है। सीधी तस्वीरें भोपाल से है। अहिल्याबाई जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे हुए हैं और एक तरह से ये ऑपरेशन सिंदूर का शौर्य भी कहा जा सकता है। क्योंकि देश इसे महसूस कर रहा है और महिलाएं यहाँ पर बड़ी में पहुंचे हुए जिनके हाथों में हमें तिरंगा दिखाई दे रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। एक खुली जीप में प्रधानमंत्री मोदी इस वक्त नजर आ रहे है। रोड शो करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उनके साथ मौजूद हैं। ये तिरंगे की तस्वीरें देखिए। और यहाँ पर बड़ी संख्या में महिलाएं तिरंगे के साथ पहुंची हुई हैं ताकि ऑपरेशन सिंदूर जो की सफल रहा देश की जो बहादुर जवानों ने कर दिखाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस हौसले के साथ फैसले लिए। उसको यहाँ पर धन्यवाद करने के लिए इतनी बड़ी तादाद में महिलाएं पहुंची हुई हैं। और अब यहाँ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम विकास परियोजनाओं से जुड़ी हुई जानकारी ले रहे हैं जो जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री पहुंचे हुए हैं। उसकी जानकारी यहाँ पर पूरी तरह से अलग अलग प्रदर्शनी की जो वहाँ लगाई गई है उसे दिखाया जा रहा है। अहिल्याबाई जयंती का कार्यक्रम। जिसमे हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे हुए हैं और देश भर में बी जे पी के अलग अलग कार्यक्रम जयंती कार्यक्रम को लेकर लगातार जारी है। हमारे संवाददाता अंबुज पांडे हमारे साथ जुड़े हुए हैं। अंबुज देखा जाए तो भोपाल में ये बहुत बड़ा कार्यक्रम है। जयंती कार्यक्रम जरूर है, लेकिन इसके साथ ही साथ कई बड़े। योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी के तरफ से किया जाना है। क्या बड़ी योजनाएं हैं? जी देखिये विशाल बिलकुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहाँ पर पहुँच चूके हैं। अभी अभी ओपेन जीप में उन्होंने एक प्रदर्शनी को भी का नजारा ली। मध्य प्रदेश के। के साथ कुछ तकनीकी समस्या आ रही है। हम उनके पास फिर से जाएंगे। लेकिन अभी जो जानकारी आ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अहिल्या बाई और मध्यप्रदेश के विकास पर आधारित एक प्रदर्शनी का। यहाँ पर मुआयना कर रहे हैं, उसे देख रहे हैं और क्या क्या सौगात देने वाले वह भी हम आपको बता रहे हैं? सतना दतिया एअरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के तरफ से किया जाएगा। इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के तरफ से और 1271 पंचायत भवनों की शुरुआत की जाएगी। शिप्रा नदी पर बने घाट का भूमि पूजन भी। प्रधानमंत्री की तरफ से किया जाएगा तो बड़ी सौगात देंगे। लेकिन यहाँ पर जिस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे हुए हैं। अहिल्या बाई की 300 वीं जयंती पर उसके भी बेहद खास मायने हैं और एक बड़ा सन्देश यहाँ से दिया जा रहा है जिसमे जब बड़ी संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची हुई हैं, उनके हाथों में तिरंगा है। ऑपरेशन सिन्धु का जो शौर्य रहा है, जिसकी ताकत को पूरी दुनिया ने देखा है। जिस तरह के फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन। सिंदूर के दौरान किए उसका आभार जताने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं यहाँ पहुंची हुई हैं। और आप? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल उस कार्यक्रम में संबोधन से पहले प्रदर्शनी का मुआयना कर रहे हैं। अहिल्या देवी जी की। आपका जो जीवन रहा है उस पर जो प्रदर्शनी लगाई गई है। मध्य प्रदेश में जो विकास कार्य किए गए हैं, उसकी प्रदर्शनी लगाई गई है। उसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ले रहे हैं। दो तस्वीरें आपके सामने है। पहली तस्वीर में प्रदर्शनी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी और दूसरी तस्वीर में महिलाओं ने बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में स्वागत किया। खुली जीप में जब प्रधानमंत्री मोदी रोड शो कर थे तो हाथों में तिरंगा लिए। प्रदेश की महिलाएं यहाँ पर मौजूद रही क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर जो सफल रहा उसी सफलता का आभार व्यक्त करने के लिए यहाँ पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची है। हमारे संवाददाता अंबुज पांडे ने थोड़ी देर पहले हमें बताया था कि बड़ी संख्या में महिलाएं सिंदूरी थीम पर साड़ी भी पहनकर इस कार्यक्रम में पहुंची हुई है। तो ये ये कहा जा सकता है की ऑपरेशन सिन्दूर का जो शौर्य रहा, सेना का जो शौर्य रहा, प्रधानमंत्री मोदी के जो फैसले रहे उसके साथ देश की जनता खड़ी रही और अब देश की जनता यहाँ पर पीएम मोदी को आभार व्यक्त कर रही है। इस कार्यक्रम और इन तस्वीरों के माध्यम से यही समझ में आ रहा है तो महिला सशक्तिकरण। सम्मेलन में पहुंचे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। थोड़ी देर में उनका संबोधन होगा। अहिल्याबाई होलकर की तीन सौंवी जयंती पर ये महा सम्मेलन का आयोजन भोपाल में किया जा रहा हैं जहाँ प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे हुए हैं और बड़ी संख्या में यहाँ पर जो। लोग आए हुए है, उनके हाथों में तिरंगा नजर आ रहा है। कुछ लोगों से प्रधानमंत्री मोदी बातचीत भी कर रहे हैं, उनसे संवाद भी कर रहे हैं। जो इस प्रदर्शनी में मौजूद है। वहाँ के लोकल जो कारीगर है उनके साथ बातचीत कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कारीगर है। कैसे वो कपड़ों को बुनते है? उनके साथ संवाद प्रधानमंत्री मोदी का जारी है। ड्रोन दीदी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त बातचीत कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी का ये बहुत ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है। ड्रोन दीदी जिनसे इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में। संवाद कर रहे हैं। बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और इस योजना के तहत देशभर में तमाम हिस्सों में इसका सफल आयोजन भी हमने देखा है। तो दो तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं जहाँ पर। जो वहाँ के स्थानीय कारीगर है। जिन्हें बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त संवाद कर रहे हैं। और भोपाल में पीएम का रोड शो भी हुआ। कार्यक्रम स्थल पर ही दोनों तरफ जो लोग मौजूद रहे उनका अभिवादन स्वीकार करते दिखाई दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद और महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
























