एक्सप्लोरर
PM Modi 75th Birthday: 75 साल के हुए PM Modi, BJP ने शुरू किया राष्ट्रव्यापी अभियान
प्रधानमंत्री मोदी आज 75 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी ने आज से 15 दिन के राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री खुद मध्य प्रदेश के धार में मौजूद रहेंगे, जहाँ वो महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित अभियान की शुरुआत करेंगे. साथ ही, टेक्सटाइल उद्योग के लिए प्रधानमंत्री मित्र पार्क का शिलान्यास भी करेंगे. इस परियोजना से 3,00,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है. जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर शुभकामनाएं दीं और उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की. दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिकी संबंधों और रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत हुई. राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की इच्छा जताई. देश भर से प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं मिल रही हैं, जिसमें वाराणसी में विशेष पूजन और यज्ञ, सिलीगुड़ी में बच्चों द्वारा केक काटना, दिल्ली के कलाकार महेश कुमार वैष्णव की पेंटिंग और सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक की पुरी बीच पर 750 कमल के फूलों से सजी सैंड आर्ट शामिल है.
न्यूज़
नकली दवा बनाने की कंपनी का पुलिस ने किया भंडफोड़ | Delhi Crime Branch | Cyber Cell
और देखें


























