Patna Hospital Shooting: बिहार में जीत गया जंगलराज! अब क्या नया कदम लेगी Nitish सरकार ?
बिहार की राजधानी पटना के एक नामी अस्पताल, पारस अस्पताल में बेखौफ अपराधियों ने चंदन मिश्रा नाम के एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी। चंदन मिश्रा बेउर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। पैरोल खत्म होने से ठीक 24 घंटे पहले कमरा नंबर 209 में पांच शूटरों ने घुसकर उसे गोलियों से भून दिया। मौके से 15 खाली कारतूस बरामद हुए हैं। इस वारदात के बाद अस्पताल के 13 सुरक्षा गार्ड्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चंदन मिश्रा के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों का आरोप है कि "लापरवाही नहीं हुआ हैं, इसको कहते हैं हॉस्पिटल प्रशासन की घोर मिलीभगत। हत्या में मिली भगत हॉस्पिटल प्रशासन की।" इस घटना ने बिहार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शूटरों की पहचान की जा रही है।


























