Pakistani Spy Case: पाक का रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर कराता था भारतीय Youtubers से भारत की जासूसी!
Pakistani Spy Case: पाक का रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर कराता था भारतीय Youtubers से भारत की जासूसी! Hindi News: बात देश में चल रहे पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क की। करीब 3 हफ्ते पहले जासूसी के आरोप में ज्योति मल्होत्रा नाम की यूट्यूबर की गिरफ्तारी हुई थी। इसी के बाद पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश का नाम सामने आया, जिसे देश में फैले पाकिस्तानी जासूसों के रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा था। लेकिन ज्योति के बाद गिरफ्तार हुए एक और यूट्यूबर जसबीर सिंह ने... जांच एजेंसियों की पूछताछ में खुलासा किया है, कि जासूसी नेटवर्क का सबसे बड़ा किरदार पाकिस्तानी एजेंट दानिश नहीं... बल्कि लाहौर में बैठा पाकिस्तानी पुलिस का एक पूर्व दारोगा है

























