Pak Spy: हरियाणा की ज्योति बनी ISI का मोहरा, चैट से सब खुलेगा | Jyoti malhotra | Operation
अब बात हरियाणा से गिरफ्तार संदिग्ध जासूस ज्योति मल्होत्रा की.. अब तक हुए खुलासों में ज्योति का पाकिस्तानी अफसरों से कनेक्शन सामने आ रहा था...उसका पाकिस्तान प्रेम दिख रहा था..लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसका फोन जब्त किया और उसकी जांच की... ज्योति पूरी तरह एक्सपोज हो गई... उसके जासूसी वाले चैप्टर का पर्दाफाश हो गया... बताया जा रहा है कि ज्योति ने पाकिस्तान के दो अधिकारियों से चैटिंग की थी..इनमें से एक ISI का अधिकारी अली हसन है..जो पाकिस्तान में रहकर ज्योति से बात कर रहा था..तो दूसरा नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में बैठा दानिश था..पुलिस ने ज्योति का फोन खंगाला तो उसमें दानिश से की गई तमाम चैट्स डिलीट की जा चुकी थीं..

























