Owaisi On Waqf Board: 'आखिर क्यों BJP ने इस तरह का कानून बनाया'? Waqf को 'काला कानून' बता भड़के ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा आयोजित महिलाओं के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।उन्होंने कहा, "ये काला कानून हमारी मस्जिदों, दरगाहों को...इमामबाड़ों को छीनने के लिए बनाया गया है...अगर कोई मुसलमान आदिवासी होगा तो वो अपनी जायदाद को वक्फ नहीं कर सकेगा...ये अजीब बात है। ये इस तरह से कानून बनाकर मुसलमानों से उनका जायदाद छीनने का काम कर रहे हैं। ये कानून कह रहा है कि संसद के सामने की मस्जिद वक्फ की नहीं होगी बल्कि सरकार की संपत्ति हो जाएगी...आखिर क्यों बीजेपी ने इस तरह का कानून बनाया? उन्होंने ये कानून मुस्लिम दुश्मनी के बुनियाद पर बनाया है। इस कानून से वक्फ की हिफ़ाज़त नहीं होगी...हमारा विरोध उस समय तक जारी रहेगा जब तक ये काला कानून वापस नहीं लिया जाता।"

























