एक्सप्लोरर
Operation Sindoor: Ajit Doval का बड़ा बयान, Pakistan में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, भारत को नुकसान नहीं!
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत को ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है और पूरे देश को इस पर गर्व है. NSA ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बेहतरीन सिस्टम ने अपना काम करके दिखाया, जिसमें ब्रह्मोस और इंटिग्रेटेड कमॅंड सिस्टम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. NSA के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां आतंकी बैठे हुए थे. यह पूरा ऑपरेशन 23 मिनट के भीतर खत्म हो गया. NSA ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से फैलाई जा रही उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें भारत को भी नुकसान होने का दावा किया जा रहा था. NSA ने कहा कि एक भी ऐसी तस्वीर या इमेजरी नहीं है जो भारत को किसी भी तरह के नुकसान को दर्शाती हो, यहां तक कि एक कांच या विमान को भी कोई क्षति नहीं हुई.
न्यूज़
नकली दवा बनाने की कंपनी का पुलिस ने किया भंडफोड़ | Delhi Crime Branch | Cyber Cell
और देखें


























