Operation Sindoor:ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक,आतंकवाद के खिलाफ विपक्ष का सरकार के साथ पूरा समर्थन
Opereation Sindoor Update : भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। इस हमले में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों में छिपे करीब 90 आतंकी मारे गए हैं। भारतीय सेना ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कैसे भारत ने इस एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है। इस बीच पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक की। वहीं पूरी स्थिति की जानकारी राष्ट्रपति मुर्मू को दी है। अब आज इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जानिए हर बड़े अपडेट्स
भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि एयर स्ट्राइक में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है. भारतीय सेना की ओर से ये कदम बर्बर पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाया गया है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. सेना ने कहा कि हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.

























