Odisha Student Death: बालासोर की बेटी को कब तक मिलेगा इंसाफ? | ABP NEWS
ओडिशा में एक छात्रा की मौत के बाद सियासी पारा गरमा गया है। प्रोफेसर के उत्पीड़न से परेशान होकर छात्रा ने खुद को आग लगा ली थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से Congress और BJD के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर BJP सरकार के खिलाफ़ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। Bhubaneswar में प्रदर्शनकारियों और Police के बीच झड़प भी देखने को मिली, जहाँ Police को Water Cannon का इस्तेमाल करना पड़ा। विपक्ष का आरोप है कि यह छात्रा की मौत नहीं, बल्कि BJP के System की वजह से हुई 'हत्या' है। Rahul Gandhi ने भी Social Media पर इस मामले को लेकर BJP सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। प्रदर्शनकारी छात्रा के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं और राज्य सरकार पर Inaction का आरोप लगा रहे हैं। यह मामला Odisha में Women Safety और Educational Institutions में Harassment के मुद्दों को उजागर करता है।

























