NEET Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में अब तक क्या क्या हुआ, जानिए पूरा अपडेट | NTA
ABP News: इस बार नीट और नेट पेपर लीक के बेहद हालिया मामले हैं... अगर थोड़ा पीछे की ओऱ लौटेंगे तो ऐसा लगेगा कि पेपर लीक एक रिवाज बन गया है। जब भी पर्चा लीक होता है... शोर होता है.. थम जाता है और फिर एक नए लीक का किस्सा शुरू हो जाता है..ये गुस्सा बार-बार फेल होते सिस्टम के खिलाफ है ये नाराजगी भविष्य के साथ होते खिलवाड़ के खिलाफ है. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं... शिक्षा मंत्रालय के बाहर भी छात्रों की भीड़ ने प्रदर्शन किया पेपर लीक पर राजनीति भी पूरी हो रही है। राहुल गांधी पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए और फिर नीट परीक्षा देने वाले छात्र राहुल गांधी से मिलने दस जनपथ भी पहुंचे पेपर लीक एक नासूर बन गया है जो लगभग देश के तमाम राज्यों में फैला हुआ है। इसमें सबसे आगे है राजस्थान का नाम..


























