NEET Exam Row: ABP News के पास आरोपी का कबूलनामा, जानिए पूरा मामला Congress | Breaking | NTA
नीट पेपर लीक कांड मामले (NEET Paper Leak Case) सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई कर रही है. वहीं, पेपर लिक मामले में पकड़े गए आरोपी हर दिन नए खुलासे कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना है कि उन्होंने NTA को क्लीन चिट देने में जल्दबाजी कर दी. जैसे ही मुझे इस बारे में जानकारी हुई, हम पूरी तरह से सक्रिय हो गए. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल में ही आज तक को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'यह मेरी गलती थी. चुनाव के बाद मैंने ज्वाइन किया था. मेरा वो पहला ही दिन था. उसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने री-टेस्ट का आदेश दिया था. उस समय तक मेरे पास गड़बड़ी की कोई जानकारी नहीं थी. तब ही मैंने कहा था कि अभी तक मेरे पास इसको लेकर जानकारी नहीं है. लेकिन जैसे ही मुझे इस बारे में पता चला, हम तुरंत ही सक्रिय हो गए और मैंने बिहार प्रशासन से बात की.


























