National Space Day: आज पहला नेशनल स्पेस डे, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई | Breaking | PM Modi | ABP NEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (23 अगस्त) को पहले 'नेशनल स्पेस डे' के मौके पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पहले नेशनल स्पेस डे की सभी को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि ये दिन हमारे स्पेस वैज्ञानिकों की सराहना करने का दिन है. चंद्रयान-3 मिशन के विक्रम लैंडर ने पिछले साल 23 अगस्त को सफलतापूर्वक चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग की थी. इसके बाद पीएम मोदी ने इस दिन को नेशनल स्पेस डे के तौर पर मनाने का ऐलान किया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, "पहले नेशनल स्पेस डे पर सभी को बधाई. हम स्पेस सेक्टर में अपने देश की उपलब्धियों को बड़े गर्व के साथ याद कर रहे हैं. यह हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की सराहना करने का भी दिन है. हमारी सरकार ने स्पेस सेक्टर को लेकर कई फ्यूचरिस्टिक फैसले लिए हैं और आने वाले समय में हम और भी ज्यादा फैसले करने वाले हैं." पीएम मोदी ने इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें विक्रम लैंडर चांद की सतह पर लैंड हो रहा है.


























