Nagpur Violence Update : नागपुर हिंसा का नया वीडियो सामने, मचा हड़कंप ! Video | Breaking News | ABP News
Nagpur Violence Update : नागपुर हिंसा का नया वीडियो सामने, मचा हड़कंप ! Video | Breaking News औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में विवाद शुरु होता है...बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से औरंगजेब की कब्र हटाने की चेतावनी दी जाती है...और फिर कल शाम नागपुर में हिंसा भड़कती है...6 तस्वीर आपके सामने नागपुर हिंसा से जुड़ी....इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है....पुलिस ने 47 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है....CCTV फुटेज के आधार पर और भी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है...वहीं नागपुर हिंसा के बाद पक्ष और विपक्ष आमने सामने है....महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने हिंसा के बात कहा कि औरंगजेब देश का दुश्मन था और उसने बहुत कुछ गलत किया...सच्चा मुसलमान भी इसका समर्थन नहीं करेगा...तो वहीं शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने गंभीर आरोप लगाया है....उन्होंने कहा कि ये डराने का नया पैटर्न है...इन्हीं के लोगों ने हिंसा की है....संजय राउत ने सीएम फडणवीस से आरोपियों के खिलाफ मकोका की धारा लगाने की मांग की है...ये एक नया पैटर्न है हिंदुओं को डराने का नागपुर से सीएम आते हे प्रदेश अध्यक्ष वहीं से आते हैं वहां किसकी हिम्मत हो सकती है इन्हीं के लोगों ने हिंसा की है सीएम को चाहिए कि वो आरोपियों पर मकोका की धारा लगाएं। नागपुर शहर के हंसापुरी में बीती रात जे आगजनी और तोड़फोड़ की तस्वीर सीसीटीवी में क़ैद हुई है ।CCTV में दिख रहा है की पुलिस द्वारा भगाए जाने के बाद दंगाई एक जगह इकट्ठा है और हाँथ में लाए रॉड से कार तोड़ रहे और घरों और कार पर पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ कर रहे है ।

























