Nagpur Violence Update: नागपुर हिंसा को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी जानकारी | Aurangzeb | ABP News
नागपुर में जो हिंसा हुई....उसे लेकर चश्मदीदों के कई दावे हैं....चश्मदीदों का कहना है कि धार्मिक तस्वीरों के देखकर घरों को निशाना बनाया गया...वहीं उस इलाके में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है कि उपद्रवी बाहर के थे...नागपुर हिंसा में पुलिस ने 47 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है....CCTV फुटेज के आधार पर और भी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है....हिंसा कैसे हुई...किसने भड़काई...अमन में खलल डालने वाली भीड़ कहां से आई...ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है....इन तस्वीरों में उपद्रवियों की पूरी कारगुजारी कैद है...सड़कों पर कैसे उपद्रवियों ने तांडव मचाया...गाड़ियों में तोड़फोड़ की...आगजनी की....दुकानों और घरों को निशाना बनाया....सोमवार को हुई हिंसा की पूरी करतूत इन तस्वीरों में कैद है....हालांकि, आज नागपुर में शांति है....10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू है...पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है....


























