Myanmar Earthquake : म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से चारों ओर तबाही, इमरजेंसी घोषित | Thailand Earthquake | ABP News
Earthquake in China-India-Thailand-Myanmar: भारत समेत चार देशों में शुक्रवार (28 मार्च) की दोपहर जोरदार भूकंप आया. भूकंप के झटके चीन, म्यांमार, थाईलैंड और भारत के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए. चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन में आए भूकंप की तीव्रता 7.9 तीव्रता मापी गई. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, म्यांमार के सागाइंग में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.7 मापी गई. इस भूकंप के कुछ ही देर बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया. इस भूकंप के झटके थाईलैंड में भी महसूस किए गए. जहां थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई इमारतें भरभराकर गिर गईं. वहीं म्यांमार में नदी पर बना एक पुल ढह गया. भूकंप के जोरदार झटकों के बाद म्यांमार के मांडले एयरपोर्ट से लोगों का रेस्क्यू किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एयरपोर्ट पर अलर्ट अलार्म बजने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति मच गई थी. इसके साथ ही दूसरों शहरों में भी कई इमारतों को गिरने और लोगों के घरों से बाहर दौड़ते हुए वीडियो सामने आए. म्यांमार की इरावती नदी पर बना पुल भी गिर गया, जिसकी वजह से दो शहरों को कनेक्टिविटी भी टूट गई. म्यांमार की सेना ने घोषित की इमरजेंसी म्यांमार की सेना ने देश के मध्य भाग के एक बड़े हिस्से में 'इमरजेंसी' घोषित कर दी है, जिसमें दूसरा शहर मांडले और सैन्य-निर्मित राजधानी नेपीताव भी शामिल हैं. सीएनएन के मुताबिक, सागाइंग, मांडले, बागो और मैगवे क्षेत्रों के साथ-साथ पूर्वी शान राज्य में भी इमरजेंसी घोषित की गई है. थाई PM ने बैंकॉक को 'इमरजेंसी जोन' घोषित किया थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश म्यांमार में आए भूकंप के बाद बैंकॉक को 'इमरजेंसी जोन' घोषित किया है. पीएम कार्यालय के बयान के अनुसार, 'प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय को तत्काल बैंकॉक को इमरजेंसी जोन घोषित करने और देश के सभी राज्यों को इमरजेंसी मानने के लिए सूचित किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल सार्वजनिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके.'


























