Muskan और साहिल का जेल में हुआ मेडिकल टेस्ट, सामने आई सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात | Husband Murder
Hindi News:मेरठ सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में बंद, नशा न मिलने से परेशान...उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल 4 दिनों से मेरठ की जेल में बंद हैं। दोनों अपनी-अपनी बैरकों में नशा न मिलने के कारण परेशान और बेचैन हैं...सूत्रों के अनुसार, जेल में बंद मुस्कान और साहिल को नशे की तलब लग रही है, जो उन्हें जेल में नहीं मिल रही। दोनों की इस स्थिति को लेकर जेल प्रशासन को चिंता है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी अपनी आदतों के कारण मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।यह मामला मेरठ में हुए हत्याकांड से जुड़ा हुआ है, जिसमें सौरभ की हत्या कर दी गई थी और मुस्कान व साहिल को मुख्य आरोपी बताया गया था। हत्याकांड की जांच जारी है और दोनों आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।


























