Milkipur ByElections: Ajit Prasad ने बताया- वो मिल्कीपुर क्यों जीत रहे और BJP क्यों हार रही? |
मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव के आशीर्वाद और अवधेश जी के आशीर्वाद से मुझे टिकट मिला है. बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं. आयोग ने जो तिथि घोषित की है उसके लिए बहुत शुक्रिया. मिल्कीपुर विधानसभा हमारे लिए नई-नहीं है। 2008 से ही लोगों के बीच में आ जा रहा हूं। लोगों के सुख-दुख में शामिल होता हूं और इस बार भी हमें जीत मिलेगी. उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. वहीं यूपी की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुाव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग के प्रति आभारी हैं और उनकी घोषणा का अभिनंदन और स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर के देव तुल्य मतदाताओं, जनता जनार्दन को बधाई देता हूं. यह बहुत प्रतीक्षित चुनाव है, यह चुनाव टाला नहीं जाता तो बहुत पहले हो जाता, लेकिन बीजेपी ने उसको टाल रखा था.

























