Meerut Murder Case Update : सौरभ हत्या मामले में पुलिस की जांच तेज, नया वीडियो आया सामने | ABP News
बात मेरठ के उस कत्ल की.. जिसने सभी को झकझौर कर रख दिया है.. मेरठ में एक महिला ने अपने मेरठ में एक महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति के कई टुकड़े कर दिए .. और अब इस हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि आरोपी साहिल काला जादू जानता था.. और इसी काला जादू से उसने अपनी गर्लफ्रेंड यानी मुस्कान के पति सौरभ को मारा... पुलिस ने जब आरोपी साहिल के कमरे को खोला तो वहां पर कई अजीबो- गरीब और संदिग्ध चीजें मिली.. कई ऐसी चीजें भी मिलीं आम तौर पर जिनका इस्तेमाल तंत्र मंत साधना के लिए किया जाता है.. इस काला जादू की कहानी हम आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं..लेकिन एक बात हम साफ कर दें कि ये सिर्फ दावे हैं..

























