Mathura Holi 2025: 'अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा की बारी....'- CM Yogi | ABP News | UP
मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की... सीएम योगी ने श्रीजी लाडली मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया... अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी है, जिससे धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा... मुख्यमंत्री ने बरसाना की होली को विश्व प्रसिद्ध बताते हुए कहा कि इस परंपरा को संजोए रखना हमारी जिम्मेदारी है... कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे और रंगों और भजनों के बीच पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल रहा... सीएम योगी के इस दौरे को मथुरा-वृंदावन के विकास और धार्मिक स्थलों को संवारने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है...

























