Manoj Tiwari ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- 'Mahakumbh पर PM Modi के बयान से करंट लग गया' | ABP News
Hindi News: मनोज तिवारी ने कहा कि ये बोलना चाहते कहा है खाली हंगामा करते हैं...राहुल गांधी गौरव गोगोई सबका नाम लिया गया लेकिन बोलने के लिए वेल से बाहर जाना होता है - इनको महाकुंभ पर पीएम के बयान से करंट लग गया है... "मनोज तिवारी ने हाल ही में महाकुंभ पर पीएम मोदी के बयान को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला किया... उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और गौरव गोगोई जैसे नेताओं का नाम लिया गया, लेकिन बोलने के लिए उन्हें वेल से बाहर जाना पड़ता है... तिवारी ने यह भी कहा कि विपक्ष सिर्फ हंगामा करता है और पीएम मोदी के महाकुंभ पर दिए बयान से उन्हें करंट लग गया है... इस बयान ने राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है और तिवारी के शब्दों ने विपक्ष को कटघरे में खड़ा कर दिया है... "


























