Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के अवसर पर ईशा फाउंडेशन पहुंचे अमित शाह, सद्गुरु के साथ की पूजा
वाराणसी..उज्जैन, देवघर समेत महादेव के हर ज्योतिर्लिंग और प्रसिद्ध मंदिरों में महाशिवरात्रि का महापर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया...लेकिन महाशिवरात्रि का एक और आयोजन बहुत लोकप्रिय है और वो है कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन का भव्य और मनमोहक कार्यक्रम.आदियोगी की विशालकाय प्रतिमा के सामने....एक रात शिव के साथ...नाम से भव्य और दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया....शिव के प्रति समर्पण...संगीत, नृत्य, अध्यात्म का अद्भुत संगम दिखा.कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे...महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए सबको संबोधित किया महाशिवरात्रि पर सद्गुरु के साथ अमित शाह की पूजा

























