Maharashtra News: नासिक में दरगाह पर बुलडोजर एक्शन से जमकर मचा हंगामा , पुलिस पर पर हुई पथरबाजी
आपको बता दे नासिक में बीती रात जमकर हंगामा हुआ अवैध दरगाह हटाने गई नगर निगम की टीम और पुलिस पर पथराव हुआ..काठे गली क्षेत्र में अनधिकृत घोषित सातपीर दरगाह को हटाने का अभियान आधी रात को शुरू किया गया..लेकिन वहां अचानक भीड़ पहुंच गई और पथराव शुरू कर दिया..जिसके कारण 11 पुलिसकर्मी इस हादसे में घायल भी हो गए और कुछ लोगो का पास के अस्तपताल में इलाज भी चल रहा है , फिलहाल इस हादसे को लेकर करवाई शुरू कर दी गयी है वैसे इस घटना के बाद, नासिक महानगरपालिका ने अवैध धार्मिक स्थल को हटाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी हैऔर पुलिस उपायुक्त किरणकुमार चव्हाण ने काठे गली और द्वारका क्षेत्र में जमावबंदी लागू कर दी है।


























