Maharashtra Election: MVA में सीट शेयरिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट | MVA Seat Sharing
महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर अमित शाह के घर पर एक महत्वपूर्ण मंथन हुआ, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी शामिल हुए। तीन घंटे तक चली इस चर्चा में सीटों के बंटवारे पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। सभी नेताओं ने एक-दूसरे के दृष्टिकोण को समझा और एक सर्वसम्मति पर पहुंचने की कोशिश की। इस बैठक के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि सीट बंटवारे का औपचारिक एलान आज या कल किया जा सकता है, जो आगामी चुनावों के लिए महत्वपूर्ण होगा।बात महाराष्ट्र की... जहां महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे पर अब भी पेच फंसा है। 25 से 30 सीटों पर बात अटकी हुई है। इन पर कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी दोनों दावा कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस ने इसको लेकर अब फाइनल फैसला..आलाकमान पर छोड़ दिया है। इस पर शिवेसना-यूबीटी ने कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी कर डाली है..