Mahakumbh: 'आरक्षण विरोधी लोगों को जंगलराज दिखता है..' - PM Modi के बयान पर RJD नेता का तंज | ABP NEWS
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसके बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. नेता प्रतिपक्ष ने सीएम योगी की कंस से तुलना करते हुए कहा कि वो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी से उसी तरह डरे रहते हैं जैसे कंस भगवान श्री कृष्ण से हमेशा डरा रहता था. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे से जब एबीपी न्यूज ने सीएम योगी गिद्ध वाले बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सीएम योगी और भारतीय जनता पार्टी की कंस से तुलना कर दी. उन्होंने भगवान श्री कृष्ण और कंस का जिक्र करते हुए कहा कि "हमारी भारतीय संस्कृति में एक कंस राजा हुआ था. वो क्रूर भी था और उसने अपने रिश्तेदारों और बहन भाई को जेल में डाला था, क्योंकि उसे किसी ने बता दिया था कि उसकी बहन का जो आठवीं संतान कृष्ण होंगे वो उसके नाश का कारण बनेंगे इसलिए वो हमेशा डरा रहता है."
























