Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अव्यवस्था पर पूछा सवाल तो दबंगई पर उतरी UP Police | Prayagraj | ABP NEWS
महाकुंभ क्षेत्र में abp न्यूज़ संवाददाता से पुलिसकर्मियों ने की बदसलूकी...पीपा पुल नंबर 9 से रिपोर्टिंग के वक्त पुलिसकर्मियों ने दिया धक्का...संवाददाता विशाल पाण्डेय और कैमरामैन मेहरबान सिंह के साथ धक्कामुक्की...पीपा पुल बंद होने से हो रही दिक्कतों को कवर कर रहे थे विशाल... महाकुंभ में अव्यवस्था पर abp की खबर का बड़ा असर...महाकुंभ में बंद पड़े पीपा पुल को खोलने के आदेश...मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीपा पुल खोलने के आदेश दिए...
मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस बल को भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. वहीं, लखनऊ से आए प्रशासनिक अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी और आशीष गोयल अपने पिछले अनुभवों को साझा कर मेला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. पिछले कुंभ (2019) में गोस्वामी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी थे, जबकि गोयल उस समय प्रयागराज के मंडलायुक्त थे.
























