Mahadangal : नवरात्रि में मीट की दुकान बंद कितना सही कितना गलत ? | ABP News | UP News | Navrati 2025
आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है...ऐसे में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मीट मछली और अंडे की दुकानों को निर्देश दिया है कि धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में दुकानें न खोली जाएं...वहीं रामनवमी के दिन मीट-मछली से जुड़ी सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी...तो इसी तरह का आदेश वाराणसी नगर निगम ने भी जारी कर दिया है...वहां तो नवरात्रि के सभी दिनों में नगर निगम के दायरे में सभी दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिये गए हैं...ऐसा ही आदेश मध्य प्रदेश में भी कुछ जगहों पर जारी किया गया है तो मुंबई में शिवसेना शिंदे के नेता संजय निरूपम ने भी नवरात्रि के दौरान इसी तरह की मांग की है...इस पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने हमला बोला है...कहा KFC और दूसरी बड़ी दुकानें भी बंद की जाएंगी क्या....इनसे आगे बढ़ें तो ईद के मुबारक मौके पर बरेली के मौलाना तौकीर रजा एक बार फिर संभल को खींच लाएं हैं...संभल में मारे गए लोगों के नाम पर लोगों से ईद में नए कपडऩे न पहनने की अपील कर रहे हैं...कह रहे हैं हमारे लोगों को कत्ल कर दिया गया, झूठे मामलों में फंसाया गया, उनके घरों में जैसी ईद होगी वैसी ही हम भी मनाएंगे...उन्होंने सड़क पर नमाज को लेकर भी भड़काने जैसा बयान दिया...कहा मैं कहीं भी नमाज पढूंगा, मुझे कोई रोककर दिखाए.


























