Mahadangal: भूले रिश्तों की मर्यादा...क्या है इरादा? | Ranveer Allahbadia | Samay Raina | ABP News
आज की बहस ऐसे मुद्दे पर जो पिछले 3 दिन से सुर्खियों में है...जिसने सोशल मीडिया की सीमा को लेकर बहस एक बार फिर से तेज़ कर दी है...यूट्यूब पर India’s Got Latent नाम का एक शो आता है...वैसे तो ये कॉमेडी शो है लेकिन यहां कॉमे़डी के नाम पर अश्लीलता और गाली-गलौच दिखाई जाती है...ऐसा कंटेंट दिखाया जाता है जिसे परिवार के साथ तो छोड़िए अकेले सुनने में भी ख़राब लगेगा...इसी शो में मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता के निजी रिश्तों को लेकर ऐसा घटिया बयान दिया कि उसे सुनकर किसी का भी सिर झुक जाएगा... माता-पिता के संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर देश भर में हंगामा मचा हुआ है...इस मामले में अब तक 3 अलग-अलग FIR दर्ज हो चुकी है...मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र साइबर सेल के अलावा गुवाहाटी पुलिस भी इस मामले की छानबीन कर रही है...कई लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं जबकि कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है...हालांकि रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना से अभी तक पूछताछ नहीं हुई है...समय रैना फिलहाल विदेश में है जिसकी वजह से उसके वकील ने 17 फरवरी तक का समय मांगा है...लेकिन इस मामले ने कई सवाल ख़ड़े कर दिए हैं...क्या Freedom of Expression के नाम पर कुछ भी किया जा सकता है...क्या सोशल मीडिया पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलाने का सही समय आ गया है...क्या लाइक और व्यूज़ के लिए इस तरह के कंटेंट तैयार किए जाते हैं...क्या कमाई के लिए जान-बूझकर विवाद खड़ा किया जाता है...रिश्तों की मर्यादा भूलने वाले ऐसे Content Creator का इरादा क्या है...क्या ऐसी ग़लती करने के बाद सिर्फ़ माफ़ी मांगना काफ़ी है...सवाल ये भी कि बदतमीज ब्रिगेड का खेल कब बंद होगा?

























