Parliament session: 'मुस्लिम लैंड' पर महाभारत...किसका मारा जा रहा हक? Nishikant Dubey | Muslim
Parliament session: 25 जुलाई को लोकसभा में शून्यकाल में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बिहार...झारखंड और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी बढ़ने और हिंदुओं के गांव के गांव खाली होने का मुद्दा उठाया... उन्होंने कहा कि मैं ऑन रिकॉर्ड ये बात कह रहा हूं कि हिंदुओं के गांव के गांव खाली हो रहे हैं... उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी बात गलत निकली तो वो इस्तीफा देने को भी तैयार हैं... इसके समाधान तौर पर उन्होंने 3 राज्यों के 11 जिलों को जोड़ कर एक नए केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने की अनुशंशा की... जिन इलाकों का जिक्र निशिकांत दुबे ने संसद में किया ABP NEWS ने उन इलाकों में से एक...बिहार के किशनगंज का दौरा किया...और जानने कि कोशिश की...कि आखिर सीमांचल की जनता की राय क्या है


























