Maha Shivratri 2025: देश के हर कोने से वाराणसी पहुंचे लोग, देखिए क्या बोले श्रद्धालु | ABP NEWS
Hindi News: Maha Shivratri 2025: देश के हर कोने से वाराणसी पहुंचे लोग, देखिए क्या बोले श्रद्धालु. Maha Shivratri 2025 के अवसर पर वाराणसी, जो भगवान शिव के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है, श्रद्धालुओं से भर गया है। देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों भक्त काशी में भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं। इस पवित्र अवसर पर वाराणसी के घाटों और मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है।श्रद्धालुओं ने इस बारे में अपनी भावनाओं का इज़हार किया और बताया कि यह अवसर उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। बहुत से भक्तों ने अपनी तपस्या, उपवास और भक्ति के साथ शिवरात्रि का पर्व मनाने के बारे में साझा किया।श्रद्धालुओं के विचार:एक श्रद्धालु ने कहा, "शिवरात्रि का व्रत मेरे जीवन में आशीर्वाद और शांति लेकर आता है। मैं भगवान शिव से अपनी और अपने परिवार की भलाई की कामना करता हूँ।"दूसरे भक्त ने बताया, "काशी आकर भगवान शिव के दर्शन करना सबसे पवित्र अनुभव है। यहां का माहौल अद्भुत है, और मुझे विश्वास है कि भगवान शिव मेरी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।"एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, "शिवरात्रि का पर्व हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। वाराणसी में इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह भगवान शिव का निवास स्थल है।"वाराणसी में इस मौके पर भव्य पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और संकीर्तन के कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। साथ ही, लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करने के बाद मंदिरों में पूजा करते हैं और भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हैं।


























