Maha Kumbh Stampede : एक नहीं, दो जगह पर मची भगदड़, 'भीड़' रो रही थी, पुलिस सो रही थी?
महाकुंभ में एक नहीं दो-दो जगह भगदड़ मची थी। संगम नोज की घटना तो हाइलाइट हुई लेकिन दूसरी भगदड़ की कहानी.. पहली वाली भगदड़ की खबर में दब सी गई। ..कल से abp न्यूज देश के दर्शकों को बता रहा है कि संगम नोज पर मौनी अमावस्या के स्नान से पहले भगद़ड़ मची । पुलिस ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की । लेकिन उसी दिन एक और घटना हुई । श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि सेक्टर 21 के खाक चौक पर हजारों की भीड़ एक दूसरे को रौंदने पर आमादा हो गई । इस घटना में कितने लोगों की जान गई.. कितने लोग घायल हुए इसका सरकारी आंकड़ा सामने नहीं आया है । लेकिन चश्मदीदों ने दावा किया है कि कुछ लोगों की जान यहां भी गई...बड़ी संख्या में लोग भीड़ में पिसकर घायल भी हुए ।


























