Loksabha Election 2024: बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का क्या है एजेंडा? देखिए ग्राफिक्स
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार (17 फरवरी, 2024) से शुरू हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली बीजेपी की इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप रेडी होगा और इस दौरान दो प्रस्ताव लाए जा सकते हैं. पहला- विकसित भारत : मोदी की गारंटी पर हो सकता है, जबकि दूसरा राम मंदिर से जुड़ा माना जा रहा है. ऐसा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे भारत मंडपम पहुंचेंगे. वहां वह बीजेपी और मोदी सरकार की विकास यात्रा पर लगी प्रदर्शनी में जाएंगे. इस प्रदर्शनी में पिछले 10 साल की विकास यात्रा का जिक्र होगा. बीजेपी नेता भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिलेगा. मोदी जी के मार्गदर्शन में हमलोग 100 प्रतिशत सीट जीतेंगें.
























