संसद में लाइट.कैमरा..एक्शनआधी रात की पूरी 'पिक्चर'
मोदी के वक्फ वीरों में अगला नाम है चिराग पासवान का । चिराग पासवान की पार्टी के 5 सांसद हैं । चिराग को राजनीति विरासत में मिली है । हालांकि इन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बीजेपी के समर्थन से ही की है । लेकिन चिराग के पिता रामविलास पासवान जब जीवित थे तब सेक्युलर राजनीति का ऐसा चेहरा बन चुके थे कि उन्हें मौसम वैज्ञानिक तक कहा जाने लगा था । कभी कांग्रेस के साथ तो कभी बीजेपी के साथ उनकी राजनीति की गाड़ी चलती रही ।लेकिन दो मुद्दों पर उनका मुस्लिम प्रेम दुनिया ने देखा । पहला मुस्लिम प्रेम दिखा साल 2002 में । जब गुजरात दंगों को मुद्दा बनाकर उन्होंने तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार से इस्तीफा दे दिया । दूसरा मुस्लिम प्रेम दिखा साल 2005 के फरवरी महीने में । बिहार में विधानसभा का चुनाव हुआ था । सत्ता की चाबी रामविलास पासवान के हाथ में थी । मुस्लिम सीएम की मांग पर उन्होंने सरकार नहीं बनने दी । राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा । बाद में पासवान की पूरी पार्टी ही टूट गई ।
























