Kunal Kamra Controversy: विवाद के बाद कुणाल कामरा ने फिर किया पोस्ट, देखिए क्या कहा
Kunal Kamra New Video: कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों खबरों में बने हुए हैं. उन्होंने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कमेंट किया था. जिसके बाद वो विवादों में आ गए थे. कुणाल कामरा ने शेयर किया तोड़फोड़ का वीडियो अब कुणाल ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने 23 मार्च की रात जो स्टूडियो द हेबिटेट में हमला हुआ और उसके बाद जिस तरह बयानबाजी चल रही है उसपर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में "हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन" ये गाना गाया है. इसमे सारे फुटेज 23 मार्च और 24 मार्च के एडिट कर डाले गए है. वीडियो में कुणाल कामरा ने कहा- 'हम होंगे कंगाल एक दिन. मन में अंधविश्वास देश का सत्यानाश, हम होंगे कंगाल एक दिन. होंगे नंगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर, पुलिस के पंगे चारों ओर एक दिन...मन में नथूराम और हरकतें आशाराम, हम होंगे कंगाल एक दिन. होगा गाय का प्रचार, लेके हाथों में हथियार, होगा संघ का शिष्टाचार, एक दिन...जनता बेरोजगार, गरीबी की कगार हम होंगे कंगाल एक दिन.' कुणाल कामरा ने किया था ये कमेंट कुणाल ने शो में एकनाथ शिंदे पर कमेंट करते हुए कहा था- 'पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर हो गई. फिर शिवसेना से शिवसेना बाहर हो गई. एनसीपी से एनसीपी बाहर आ गई. सब कन्फ्यूज हो गए. चालू एक शख्स ने किया था. वो मुंबई में एक बहुत बढ़िया जिला है, ठाणे वहां से आते हैं. ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आखों में चश्मा हाय. एक झलक दिखलाए कभी गुवाहटी में छिप जाए. मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए. हाय. मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाए उसी में छेद कर जाए.' 'मैं माफी नहीं मांगूंगा'- कुणाल कामरा कुणाल के इस कमेंट को लेकर विवाद चल रहा है. स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई. इस मामले में कुणाल ने कहा कि उनके खिलाफ की गई किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस और कोर्ट को को-ऑपरेट करने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा- 'मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैंने जो कहा वो बिल्कुल वही है जो श्री अजित पवार (पहले उपमुख्यमंत्री) ने श्री एकनाथ शिंदे (दूसरे उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा था. मैं इस भीड़ से नहीं डरता.'

























