Kolkata Murder Case: कोलकाता मर्डर केस को लेकर Sukanta Majumdar ने Amit Shah को लिखी चिट्ठी | ABP NEWS
Calcutta High Court on Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी में सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त की सुबह 32 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव मिला था। इस अपराध के सिलसिले में एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया है।कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार से पूछा कि अचानक 7 हजार लोग कैसे इकट्ठा हो गए. राज्य सरकार के वकील ने कहा कि हमें जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. कोर्ट ने इसपर टिप्पणी करते हुए कहा कि अचानक 7000 लोग ऐसे ही इकट्ठा नहीं हो जाते हैं. इस घटना से जुड़े वीडियो कोर्ट में दिखाए गए है.


























