CM योगी के राहुल को 'नमूना' बोलने पर जानिए क्या बोलीं कांग्रेस नेता Jyoti Gaikwad | Yogi Interview | ABP News
Hindi News: उत्तरप्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने आज अपने इंटरव्यू में राहुल गाँधी को 'नमूना' कहा जब इस पर कांग्रेस नेता ज्योति गायकवाड़ से पूछा गया तो वो कहती हैं- राहुल गाँधी ने इस देश के लिए, अपने सविंधान के लिए , अपने लोगों के लिए काफी कुछ किया। वो कहती है कि जो बाते देश के प्रगति के लिए करनी चाहिए वो बाते ये करते हैं नहीं और जो है नहीं उस बारे में बात करके क्या फायदा ? राहुल गांधी को बस टारगेट किया जा रहा है , क्योकि CM योगी उन्हें अपना कम्पटीशन मानते है' .

























