Keshav Prasad Maurya अपने बयान पर अडिग, फिर बोले- संगठन हमेशा बड़ा रहेगा } UP Vidhansabha News
UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी के नेता केशव प्रसाद मौर्य अपनी बात पर अडिग हैं. सोमवार को यूपी विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयानद दिया. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए केशव फ्रंटफुट पर दिखे और बयान पर अडिग रहे. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ठीक चल रही है. संगठन और सरकार को लेकर उनके बयान पर सवाल किए जाने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि संगठन सदा बड़ा रहेगा. केशव जब एबीपी न्यूज़ से बात कर रहे थे तब भूपेंद्र चौधरी, केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक एक ही गाड़ी में थे. केशव ने कहा- यूपी में सब ठीक है.कार्यकर्ता सदा बड़ा रहेगा. बीजेपी में सब ठीक है.संगठन सदा बड़ा रहेगा.

























