Kerala News: Wayanad Landslide में बहुत लोगों की हुई मौत, राहत कार्य अभी भी जारी | ABP NEWS
वायनाड भूस्खलन की चपेट में बहुत लोगों की मौत हुई है. बहुत लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. केरल के राजस्व मंत्री के. राजन ने बताया कि मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 225 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकतर मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों से हैं. मंत्री का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी ज्यादा परेशानी भी देखने को मिल रही है. स्थानीय निवासियों के अलावा रक्षा, पुलिस विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की मदद से वायनाड जिले के चार सबसे अधिक भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों: चूरामाला, वेलारिमाला, मुंडकायिल और पोथुकालू में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चल रहा है।

























