Kerala में बाढ़-बारिश ने मचाई भारी तबाही | Ground Report
केरल में बाढ़-बारिश ने भारी तबाही मचाई है... आसमानी आफत की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है... NDRF और SDRF की टीम राहत और बचाव के काम में जुटी है... मदद के लिए सेना के जवानों को भी लगाया गया है... केरल के दक्षिण और मध्य हिस्से में शनिवार को भारी बारिश हुई, कई छोटे कस्बे और गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है... कोट्टयम और पथनमथिट्टा, इडुक्की जिला बारिश से सबसे अधिक प्रभावित है... मौसम विभाग ने केरल में अभी और बारिश का अलर्ट जारी किया है... राज्य सरकार ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, अब भी हजारों लोगों को मदद का इंतजार है... पहाड़ी इलाके में लैंड स्लाइड ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है... खेत-खलिहान घर सब पानी में डूब चुके हैं


























