Kawad Yatra 2024 : कांवड़ मार्गों पर दुकानों के नाम वाले फैसले पर कांवड़ियों को सुनिए | Breaking
Kawad Yatra 2024 : उत्तर प्रदेश बीजेपी में उठापटक को लेकर चर्चा में था इस नाम की वजह से वो चर्चा वो बहस थम गई है... अब जो भी हो रहा है वो इसी नाम पर आकर अटक गया है... और इसी नाम की वजह से योगी चर्चा में हैं... चाहे वो POSITIVE हो... या NEGETIVE चारों तरफ योगी मॉडल की चर्चा है.. चर्चा की शुरूआत करने से पहले देखते हैं योगी सरकार के आदेश के बारे में लोगों की क्या राय है.. साथ ही कांवड़ यात्रा के रास्ते पर दुकानदारों को अपना नाम और धर्म लिखने की अनिवार्यता वाले आदेश का दायरा भी बढ़ रहा है... पहले ये सिर्फ यूपी के 3 जिलों तक ही सीमित था...लेकिन आज की तारीख में ये पूरे यूपी और उत्तराखंड में लागू हो चुका है...अब इसकी मांग मध्य प्रदेश में भी हो रही है..


























