Kashmir Rail Link: PM Modi शुक्रवार को Katra में Chenab Bridge, नई ट्रेन सेवा का करेंगे आगाज़
कटरा में श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को कश्मीर आने जाने के लिए बड़ी सुविधा मिलने वाली है। जम्मू से श्रीनगर तक ट्रैन में जय सफर करना होगा। एक सुखद अनुभव अब लोग ले पाएंगे अटल टनल के अंदर जो अनुभव होगा वो काफी सुखद होने वाला है। इस रेल सेवा। के शुरू होने से पहले कटरा स्टेशन को आधुनिक बनाया गया। एमपी संवाददाता अजय बालोच की खास रिपोर्ट देंगे। कश्मीर घाटी को ट्रेन से जोड़ने का सपना आखिरकार पूरा हो गया है और हम इस समय श्री माता वैष्णो देवी कटरा में है। यह श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा है जहाँ पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो है वो शुक्रवार को ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कश्मीर के लिए रवाना करेंगे। ऐतिहासिक पल है और इस ऐतिहासिक पल को। यहाँ पर किस तरह से तैयारियां की गई है? इस ऐतिहासिक पल को मनाने के लिए सुरक्षा बलों ने पूरे कटरा स्टेशन को अपने कब्जे में ले लिया है। चारों तरफ जो है यहाँ पर सुरक्षा तैनात कर दी गई है क्योंकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना केवल यहाँ पर इस माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा। से श्रीनगर के लिए रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे बल्कि साथ में ही इसी कटरा श्रीनगर बारामूला रेल लिंक पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का भी उद्घाटन करेंगे। चुनाव नदी पर बना है यह पुल और यहाँ पर इस समय। कटरा में तैयारियां जोरों पर है। कुछ? देखिये, फिलहाल वहाँ जो ब्रिज है उसकी जो मौजूदा स्थिति है उसके बारे में भी आपको हम बता देते है। देखिये दो दशकों तो जो हमारे लोग है उनको एक लम्बा इंतजार करना पड़ा है। ब्रिज को 2003 में मंजूरी दी गई थी। फिरता और सुरक्षा के आशंकाओं में देरी हुई। 2008 में अगर बात करें तो 2008 में निर्माण का ठेका दिया गया। परियोजना में 22 साल से ज्यादा का वक्त लग गया और साथ ही अगर हम। मौजूदा स्थिति की बात करें कि वहाँ पर जो दूसरे पुल है उसके हिसाब से क्या कुचल रहा है तो कटरा बनिहाल रूट की मौजूदा स्थिति की बात कर लेते है। उधमपुर टु कटरा रूट की लम्बाई तकरीबन 25 किलोमीटर है। इसे साला जुलाई 2014 में चालू किया गया था। साथ ही कांजीगुंड बारामूला जो रूट है उसकी लम्बाई 118 किलोमीटर है। ऑक्टोबर साल 2009 में से चालू किया गया था। बनिहाल कांजी गुड रूट की बात कर रहे लम्बाई इसकी 18 किलोमीटर जून साल 2013 में से चालू किया गया था। साथ ही बात कर लेते बनिहाल संगल दान रूट की लम्बाई तकरीबन 48 किलोमीटर फरवरी साल 2024 में से चालू किया गया था। रूट की बात कर लेते है। कटरा बनिहाल रूट लम्बाई 111 किलोमीटर उद्घाटन के लिए अभी फिलहाल तैयार है।

























