Karauli Shankar Mahadev Exclusive: ABP न्यूज़ पर करौली शंकर महादेव ने बताया 'वैदिक DNA' का मतलब
करौली शंकर महादेव देश के प्रसिद्ध कथावाचकों में से एक हैं. हाल में ही उन्होंने एबीपी न्यूज के सनातन संवाद में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने धर्म से लेकर महाकुंभ तक, कई सारे मुद्दों पर जवाब दिए. बता दें कि करौली बाबा उस समय चर्चा में आए थे जब नोएडा के एक डॉक्टर सिद्धार्थ के साथ उनका विवाद हुआ था. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक स्वयंभू बाबा करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के चमत्कार को नोएडा के डॉक्टर ने चुनौती दे दी. इससे भड़के करौली शंकर बाबा के समर्थकों ने डॉक्टर के ऊपर हमला कर दिया. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. इस वीडियो में डॉक्टर को बाबा से चमत्कार दिखाने की बात करते हुए देखा जा सकता है. जिस पर गुस्से में भड़के बाबा उसे बाहर निकल जाने को कहते हैं.

























