JPC report on Waqf Bill: सदन में JPC रिपोर्ट पेश करने वाली सांसद मेधा कुलकर्णी ने दी बड़ी जानकारी | ABP NEWS
मेधा कुलकर्णी ने कहा कि विपक्ष की आवाज को पूरी तरह सुना गया, फिर भी बुनियाद आरोप लगा रहे हैं सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे हैं. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट आज संसद में प्रस्तुत की गई। राज्यसभा में भाजपा सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने यह रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में 14 खंडों में 25 संशोधनों को शामिल किया गया है, जो वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार, पारदर्शिता बढ़ाने और अवैध कब्जों को हटाने के उद्देश्य से हैं। रिपोर्ट पेश होते ही विपक्षी दलों ने विरोध जताया, जिसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही 11 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी नेताओं ने रिपोर्ट को असंवैधानिक बताते हुए इसे जेपीसी में वापस भेजने की मांग की।जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बताया कि रिपोर्ट तैयार करने से पहले समिति ने छह महीने तक देशभर का दौरा किया और हितधारकों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में सभी असहमति नोट्स को शामिल किया गया है, और यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही है।विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद, यह रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत की गई है, और अब इसे सदन में चर्चा और अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।

























